Wednesday, 15 April 2015

गोरिया कोठी के विधायक का निधन / Bihar BJP leader BP Singh passes away

BJP MLA Bhupendra Narayan Singh died of heart attack at a private hospital in Delhi on Tuesday night. 

Chief minister Nitish Kumar condoled death of the MLA from Goriakothi in Siwan district and announced a state funeral for him. 

Bihar legislative assembly mourned the death of the sitting member and the House was adjourned for the day after condolence by speaker Uday Narayan Choudhary. 

Singh, 77, is survived by wife and two sons. He was suffering from kidney failure and was undergoing treatment at a private hospital in the national capital for the past three months. He died of heart failure last night. 

बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में बुधवार को विधायी कार्य नहीं हो सके। गोरिया कोठी के भाजपा विधायक भूमेन्द्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू के निधन का समाचार मिलने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुन्नू बाबू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। देर शाम उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू का पार्थिव शरीर दोपहर सेवा विमान से पटना पहुंचा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एयरपोर्ट पर चुन्नू बाबू के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया जहां विधान मंडल के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि भूमेन्द्र बाबू सजग और संवेदनशील नेता थे। उन्होने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। बिहार विधानसभा में अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अपने शोक प्रस्ताव में सदन को जानकारी दी कि विधायक भूपेन्द्र नारायण सिंह हृदय रोग से पीडि़त थे। कुछ दिनों पूर्व उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार था, लेकिन मंगलवार उन्हें हार्ट अटैक हुआ डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। चुन्नू बाबू एक मिलनसार और निहायत नेकदिल इंसान थे। उनकी मृत्यु से राजनीतिक जगह में एक शून्य पैदा हुआ है जिसकी निकट भविष्य में भरपाई नहीं हो सकेगी। विधानसभा परिसर में चुन्नू बाबू को श्रद्धांजलि देने वालों में श्रवण कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंद किशोर यादव समेत तमाम विधायक शामिल थे। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. सीपी ठाकुर, सांसद अश्विनी चौबे, डा. प्रेम कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि चुन्नू बाबू बेहद नेकदिन इंसान व लोकप्रिय नेता थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

No comments:

Post a Comment