Monday, 7 September 2015

विराज स्टील एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर राम दिलास राय

रेवतीपुर। प्रतिभाएं संसाधनों की मुहताज नहीं होती बल्कि विपरीत हालातों में अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए खुद की राह बनाती है। रेवतीपुर के दयाराम पट्टी के राम दिलास राय ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया। वित्तीय क्षेत्र में वह अपना क्या मुकाम बनाएं थे यह गांव-जवार तब जाना जब वह 82 वर्ष की अवस्था में दुनिया को अलविदा कह चले गएं। उन्होंने आखिरी सांस गुरुवार को भुवनेश्वर(उड़ीसा) के अपोलो अस्पताल में ली। दाह-संस्कार काशी के हरिश्चंद्र घाट पर हुआ। इस मौके पर पूर्व सीएजी विनोद राय, डीआरडीओ के पूर्व सीईओ कमल नारायण राय, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय संस्था वाइपो के प्रमुख और पूर्व आइएएस पुष्पेंद्र राय, बिहार के डीजी ट्रेनिंग पारस राय वरिष्ठ प्रशासनिक विमल पान मसाला के हेड कमल लालवानी, कमला पसंद के चीफ अर्पित चौरसिया, केजी सोमानी ग्रुप के डायरेक्टर विनोद सोमवानी, डीएलएफ के डायरेक्टर राजेश कुमार आदि शख्सियतें शामिल हुई। उड़ीसा के झासूगुड़ा स्थित विराज स्टील एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर स्व. राय ने विधि स्नातक करने के बाद 1962 में सीए और सीएस कंप्लीट किया। ऐसा माना जाता है कि वह पूर्वांचल के पहले सीए थें। अपने पीछे वह भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र दिग्विजय राय दिल्ली की राय होल्डिंग कंपनी में सीईओ हैं। उनकी पहली पुत्री ममता के पति राजेश कुमार डीएलएफ के डायरेक्टर हैं जबकि दूसरी पुत्री सविता राय के पति अनिमेष राय स्नाइडर के रिसर्च हेड हैं।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home