---- #ब्रज_बिहारी_कुमार
भारत मे वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के प्रशाषन में उनका चयन *Indian council of social science Research (ICSSR)*
में *CHAIRMAN* के #पद पर किया गया ।।
भारत मे वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के प्रशाषन में उनका चयन *Indian council of social science Research (ICSSR)*
में *CHAIRMAN* के #पद पर किया गया ।।
*Dialougue और चिंतन-सृजन और quest* के #सम्पादक *डॉ० ब्रज बिहारी कुमार* देश के मूर्धन्य विद्वानों में से एक रहे है।।
डॉ० ब्रज बिहारी कुमार का वर्तमान में निवास स्थान #कटिहार के मिरचाईबाड़ी के ऑफीसर्स कॉलोनी में है एवं वे मूल रुप से मनिहारी के सुरापाड़ के निवासी है ।।
उन्हीने M.sc(che) , M.sc(Anthropology) , M.A(hindi) तथा Anthropology से Ph.D किया है ।।
वे Sao change government college तथा Tuensang college (नागालैंड) के प्राचार्य भी भी रह चुके हैं ।।
वे Executive council, Examination committee, School board of physical sciences and other numerous committee of the North Eastern hill University (शिलांग) के सदस्य भी रह चुके हैं ।।
वे Hindi board of studies के CHAIRMAN और Board of Studies of science for rural development Gandhigram rural university तमिलनाडु के सदस्य भी रह चुके हैं ।।
इन्होंने 136 #पुस्तको का प्रणयन किया है ।
डॉ० ब्रजेश बिहारी कुमार एक योग्य, कर्मठ प्रशासक भी रहे है । नागालैंड में स्पष्टवादिता के कारण उन्हें बहुत सम्मान प्राप्त था । कई बार मुख्यमंत्री रहे ज़मीर को उनके मुंह पर भ्र्ष्टाचार के मामलों में उन्हीने उन्हें घेरा था ।।
बहुतेरे संकटों का सामना करते हुए उन्होंने कोहिमा में पहला हिन्दू मंदिर बनवाया ।
उन्हें वर्ष 1978 एवं 1979 में #पदमश्री सम्मान के लिये नागालैंड सरकार की और से नामित भी किया गया पर मिला नही ।।
उन्हें वर्ष 1978 एवं 1979 में #पदमश्री सम्मान के लिये नागालैंड सरकार की और से नामित भी किया गया पर मिला नही ।।
No comments:
Post a Comment