Sunday 11 January 2015

Ram Sharan Sharma / Greatest historian India ever Had

Ram Sharan Sharma was Professor Emeritus of History at Patna University. He had teaching stints at Delhi (1973-85) and Toronto Universities. He was also the founding chairman of the Indian Council of Historical Research. He was among the most renowned historians specialising in ancient history of India. He belongs to Barauni flag village of Begusarai district of Bihar. His works include: India's Ancient Past (Oxford University Press) Aspects of Political Ideas and Institutions in Ancient India (Motilal BanarsidassISBN 8120808983), Perspectives in Social and Economic History of Early India (ISBN 8121506727), Urban Decay in India c. 300-c. 1000 (ISBN 8121500451), Sudras in Ancient India: A Social History of the Lower Order Down to Circa A D 600 (ISBN 8120808738), Higher Education (ISBN 8171693202), Looking for the Aryans (ISBN 8125006311), 'Indian Feudalism' and many other 
scholastic 

राम शरण शर्मा (अंग्रेज़ी: Ram Sharan Sharma; जन्म- 26 नवम्बर, 1919, बेगुसराय, बिहार; मृत्यु- 20 अगस्त, 2011, पटना) भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद थे। वे समाज को हकीकत से रु-ब-रु कराने वाले, अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय इतिहासकारों में से एक थे। रामशरण शर्मा 'भारतीय इतिहास' को वंशवादी कथाओं से मुक्त कर सामाजिक और आर्थिक इतिहास लेखन की प्रक्रिया की शुरुआत करने वालों में गिने जाते थे। वर्ष 1970 के दशक में 'दिल्ली विश्वविद्यालय' के इतिहास विभाग के डीन के रूप में प्रोफेसर आर. एस. शर्मा के कार्यकाल के दौरान विभाग का व्यापक विस्तार किया गया था। विभाग में अधिकांश पदों की रचना का श्रेय भी प्रोफेसर शर्मा के प्रयासों को ही दिया जाता है।शर्मा का जन्म बिहार के बरौनी, बेगूसराय में एक गरीब परिवार में हुआ था। वास्तव में उनके पिता को अपनी रोजी-रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था और बड़ी मुश्किल से वे मैट्रिक तक उनकी शिक्षा की व्यवस्था कर पाए. उसके बाद वे लगातार छात्रवृत्ति प्राप्त करते रहे और यहां तक कि अपनी शिक्षा में सहयोग के लिए उन्होंने निजी ट्यूशन भी पढ़ाई.

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home