Alkem वाले संप्रदा-वासुदेव सिंह को गौरवपूर्ण EY Award
फ्राइडे को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज पैलेस में मौजूद हर बिहारी के चेहरे पर मुस्कान थी . लाइव टेलीकास्ट देख रहे बिहारी भी गौरवान्वित थे . वजह कि देश की इंडस्ट्री के महान शख्सियतों के साथ बिहार की मिट्टी से आज भी रिश्ता रखने वाले Alkem Laboratories के संप्रदा सिंह और वासुदेव सिंह को #EntrepreneurOfTheYear (EY2016) का गौरवपूर्ण अवार्ड मिल रहा था . केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमन के हाथों अवार्ड ग्रहण किया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन वासुदेव सिंह ने .
EntrepreneurOfTheYear का आयोजन प्रतिवर्ष कंसल्टिंग फर्म Ernst & Young की ओर से किया जाता है, जिसकी धूम दुनिया भर में होती है . EY2016 का अवार्ड पाने वाले बिहार के दूसरे विभूति स्टार इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर उदय शंकर भी हैं .
बताते चलें कि अल्केम लेबोरेट्रीज के संप्रदा सिंह-वासुदेव सिंह देश के सौ अमीरों की फोर्ब्स की सूची में भी शामिल हैं . दोनों भाई हैं . अब अल्केम का पूरा कामकाज वासुदेव सिंह ने संभाल लिया है . स्वेच्छा से संप्रदा सिंह Chairman (Emeritus) की भूमिका में आ गये हैं . दोनों भाइयों की सफलता की कहानी बिहार के जहानाबाद जिले के एक छोटे गांव से शुरु होती है .
पटना में कालेज की पढ़ाई के बाद दोनों भाइयों ने दवा दुकान में पहले काम किया . फिर खुद की दुकान खोल ली . बड़े विजन वाले संप्रदा सिंह 1973 में मुंबई चले गये . उधार के पैसों से कारोबार शुरु किया . लेकिन पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा . आगे बढ़ते गये . साल 1989 बुलंदी लेकर आया . अल्केम ने एंटीबायोटिक प्रोडक्ट #Taxim को लांच किया,जिसने फार्मास्युटिकल मार्केट में सफलता के नये कीर्तिमान गढ़ दिए .
बाद में,अल्केम जेनेरिक्स दवाओं का भी निर्माण करने लगी . आज सात सौ से अधिक ब्रांड हैं,जिनमें पांच तो फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री के टॉप-50 ब्रांड में शामिल है . दुनिया के कई देशों में अल्केम का विस्तार हो चुका है और कंपनी नित्य नये लक्ष्य की ओर बढ़ती जा रही है .
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home