भाई महावीर
भाई महावीर (अंग्रेज़ी: Bhai Mahavir ; जन्म- 30 अक्टूबर, 1922, लाहौर) 'भारतीय जनता पार्टी' से जुड़े हुए नेता हैं। ये मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। डॉ. भाई महावीर भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानन्द के पुत्र हैं। आप भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। इन्हें भारतीय जनसंघ का प्रथम महासचिव बनने का श्रेय मिला था।
जन्म तथा शिक्षा
भाई महावीर का जन्म 30 अक्टूबर, सन 1922 को ब्रिटिश शासनकाल में लाहौर में हुआ था। इनके पिता प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानन्द थे, जिन्हें अंग्रेज़ों ने कालापानी की सज़ा दी थी। भाई महावीर ने एम.ए. की डिग्री तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी। इनका विवाह कृष्णा कुमारी के साथ हुआ था
व्यवसायिक शुरुआत
डॉ. भाई महावीर ने सन 1944 में 'डी.ए.वी. कॉलेज', लाहौर में अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया। बाद में वे कैम्प कॉलेज, करनाल में व्याख्याता हो गये। वे सांध्यकालीन डी.ए.वी. कॉलेज दिल्ली (स्नातकोत्तर) में अर्थशास्त्र के प्राचार्य और प्राध्यापक भी रहे। यह कार्य उन्होंने 1998 तक किया। भाई महावीर आकशवाणी प्रकाशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक भी रहे।
विभिन्न पदों पर कार्य
- भाई महावीर ने सन 1938 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) में कार्य करना शुरू किया।
- वे पंजाबी अकादमी के वाइस चेयरमेन रहे।
- बाद में उन्हें 'भाई परमानंद स्मारक समिति' का सचिव भी बनाया गया।
- भाई महावीर ने राजधानी कॉलेज की गवर्निंग बाडी के चेयरमेन की हैसियत से भी काम किया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से सम्बद्ध रहे।
भारतीय जनसंघ के महासचिव
भाई महावीर 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वे भारतीय जनसंघ के पहले महासचिव थे। सन 1968-1969 में वे 'दिल्ली प्रदेश जनसंघ' के अध्यक्ष भी रहे। भाई महावीर 'भारतीय जनता पार्टी' की 'केन्द्रीय अनुशासन समिति' के सन 1996 से अध्यक्ष हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य भी रहे।[3]
राज्य सभा सदस्य
आपातकाल के दौरान भाई महावीर 19 माह तक जेल में रहे और सज़ा काटी। वे 1968 से 1974 तक और 1978 से 1984 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। वर्ष 1982 से 1984 तक आप राज्य सभा की सबऑर्डिनेट लेजिस्लेशन समिति के चेयरमेन भी रहे।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home