कुबेर नाथ राय
हिन्दी के शीर्षस्थ निबंधकार कुबेरनाथ राय का जन्म गाजीपुर जनपद के गाजीपुर-जमानिया मार्ग पर स्थित मतसा गाँव में 26 मार्च 1933 को हुआ था । उन्होंने लगभग साढ़े तीन-चार सौ निबंध लिखे जो उनके ...इक्कीस संकलनों में संकलित हैं । उनकी गणना ललित निबंध परंपरा की वृहत्त्रयी में आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी और विद्यानिवास मिश्र के साथ की जाती है। उन्हें उनकी प्रसिद्ध पुस्तक कामधेनु के लिए भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया गया । वे भारतीय साहित्य और विश्वासाहित्य के एक अनोखे रचनाकार हैं । उनके लेखन का केंद्र भारतीयता और भारतीय संस्कृति रहा है । 5 जून 1996 को उनके पैतृक गाँव मतसा में ही उनका निधन भी हुआ था।
उन रचना-शेष महामानव को श्रद्धा संयुत स्मरणांजलि
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home