Monday 29 December 2014

स्व. देवकीनन्दन सिंह

स्व. देवकीनन्दन सिंह - भूमिहार ब्राह्मण परिवार में जन्मे स्व. देवकीनन्दन सिंह जो की बिहार के पहले मुख्यमंत्री स्व. डा. श्री कृष्ण सिंह जी के सगे बड़े हैं | देवकीनन्दन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनके द्वारा रचित ज्योतिष होरा शास्त्र के ऊपर अत्यंत प्रभावशाली पुस्तक है “ ज्योतिष रत्नाकर “ जिसे प्रथम बार सन १९३४ ई में प्रकाशित किया गया था | पुस्तक की महत्ता और पाठकों की निरंतर मांग को देखते हुए प्रकाशक द्वारा कथित पुस्तक कई बार मुद्रण किया गया ( १९३४, १९८३, १९८८, १९९३, १९९६, १९९९, २००२, २००५, २०१० ) | आपलोग समाज से जुड़े हमारे भाई बंधू जो ज्योतिष शास्त्र से जुड़े हैं या जिज्ञासा रखते हैं, इस कथित पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़ें | मेरे मत के अनुसार होरा शास्त्र के ऊपर यह पुस्तक “ ज्योतिष रत्नाकर “ सर्वश्रेष्ठ है | पुस्तक बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है जिसे कोई भी आम इंसान पढकर होरा शास्त्र का जानकर बन सकता है |
औसानगंज राज

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home